Agra. थाना न्यू आगरा (New Agra) की रहने वाली महिला बैंक कर्मी शादी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट (Marriage Website) पर रिश्ता तलाश कर रही थी। महिला ने वेबसाइट पर प्रोफाइल (Profile) देख एक युवक के झांसे में आकर ₹2 लाख रुपये ट्रांसफर (Money Transfer) कर दिए। बैंक कर्मी को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी (Fraud) का पता चला तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित युवती ने साइबर सेल (Cyber Cell) में इसकी शिकायत की।
दरअसल बैंक (Bank) में कार्य करने वाली न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती विवाह की वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल डाल रखा था। करीब 3 महीने पहले उसका वेबसाइट के जरिए एक युवक से संपर्क हुआ। युवती ने युवक की प्रोफाइल वेबसाइट पर देखी थी जिसमें युवक अपने आप को दिल्ली (Delhi) का रहने वाला और सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी की बात कह रहा था। बैंक कर्मी महिला उसकी प्रोफाइल से बहुत प्रभावित हुई। युवती के परिजनों ने प्रोफाइल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया और उस युवक के परिजनों से बात की। फोन पर बात करने के बाद युवती के परिजन युवक से बहुत प्रभावित हुए और उससे रिश्ता (Relation) जोड़ने की हामी भर दी।
युवक ने युवती से बोला कि कोरोना (Corona) का प्रभाव कम होते ही वह परिवार के साथ उनके घर आएगा और शादी पक्की करने की रस्म अदा करेगा। इसके बाद युवक ने बैंक कर्मी से मोबाइल पर बातचीत करना शुरू कर दिया और उसे अपनी बातों के जाल में फंसा दिया। 2 महीने पहले युवती से कहा कि उसे सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोचिंग (Coaching) और ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) करनी है जिसके लिए कुछ रकम की आवश्यकता है। युवती ने अपने खाते से सवा लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और इसके बाद शातिर युवक ने युवती के एक सगे संबंधी से भी ₹70 हज़ार रुपये अपने खाते में जमा करा लिए।
कुछ समय बाद युवती और उसके मामा ने युवक को रिश्ता तय करने के लिए आगरा आने की बात कही तो वह करीब 1 महीने तक मामले को टालता रहा। इससे बैंक कर्मी और उसके परिवार को शक (Doubt) हुआ। उन्होंने युवक की छानबीन की तो सामने आने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
युवती के अनुसार युवक की जांच पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि वह झारखंड (Jharkhand) का रहने वाला है जिस पर युवती ने साइबर थाने (Cyber Thana) में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और उससे अपनी रकम वापस पाने की मदद मांगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट (Bank Account) को होल्ड कर दिया था जिसके बाद युवक दबाव में आ गया और उसने युवती के खाते में सारी रकम को दोबारा ट्रांसफर कर दिया जिसके बाद महिला बैंक कर्मी ने कोई भी रिपोर्ट (Report) दर्ज नहीं कराई।