Agra. कभी आगरा का गौरव रहे शख्सियतों को जीवन्त रखने वाले ताजनगरी के नगीने आज एक मंच पर मौजूद थे। मौका था एमडी जैन इंटर कालेज में आयोजित 10वें लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह 2021 का। खेल, संस्कृतिक, पत्रकारिता, व्यापार, कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधाओं को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी लोगों के सम्मान के साथ उनका भी सम्मान था, जिन दिवंगत प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर यह अवार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लीडर्स आगरा के संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित, पूरन डाबर, डॉ. अनूर खरे, आनंद शर्मा, नजीर अहमद, जितेन्द्र जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने माला पहनाकर किया। अतिथियों ने कहा कि लीडर्स आगरा यवा पीढ़ी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन का काम कर रहा है।
ताजनरी की प्रतिभा का दिखा जलवा
कार्यक्रम का शुभारम्भ हाल ही में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ। वहीं देवराज की टीम के छोटी-छोटी बस्तियों के बच्चों द्वारा अनोखे दाज में गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। देवराज की टीम को डॉ. अनुप खरे द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
जूनियर शशि कपूर ने बांधा समां
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता शशि कपूर को देखकर दर्शक हैरान रह गए। बता चला कि जूनियर शशि कपूर हैं तो दर्शकों में उनके साथ फोटो खिंचाने को ललायित हो उठे। जूनियर शशि कपूर ने यमा-यमा…, चले थे साथ मिलके, चलेंगे साथ मिलकर… गीतों गाकर अपनी अदाएं बिखेरी तो परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। मास्टर अक्षत जैन व जीएल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 6 वर्ष की मन्नत बघेल को नृत्य के क्षेत्र में नाम रोशन करने पर ट्राफी प्रदान की गई।
इन्हें मिला लीडर्स आगरा अवार्ड
1- असलम सलीमीः गोपाल गुरु मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित हुए। आगरा की पत्रकारिता में जब भी फोटो पत्रकारिता का जिक्र होगा, उसमें अग्रणी नाम असलम सलीमी का होगा। उन्होंने यह मुकाम बहुत ही मुश्किलों और संघर्षों से पाया। 14 जनवरी 1952 में जन्मे पन्नी गली निवासी असलम भाई ने फोटोग्राफी की शुरुआत श्रीनगर में की।
2- प्रो. एसपी सिंह बघेलः महादेव नारायण टंडन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजनीतिक क्षितिज पर आज जहां वह हैं, उससे आगरा का गौरव बढ़ा है। पांचवी बार सांसद बनने पर उन्हें भाजपा ने उन्हें केन्द्रीय न्याय राज्य मंत्री बनाया है।
3- आनंद शर्माः दैनिक जागरण में 1990 से पत्रकारिता शुरु की। क्राइम रिपोर्टिंग में इनकी विशेषज्ञता रही। बुलंद आवाज और लौह लेखनी से पत्रकारिता जगत में विशेष पहचान बनाई। इसी वर्ष वे सेवानिवृत हुए हैं।
4 -निशीराज जैनः निशी जैन, रेनबो हॉस्पीटल, भास्कर शर्मा को रोशनलाल गुप्ता करुणेश मैमोरियल लीडर्स आगरा अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजदीप एनक्लेव दयालबाग निवासी निशी दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। आकाशवाणी आगरा से इनके गीत, गजल, भजन, लोकगीत प्रसारित होते रहते हैं। 500 से अधिक रचनाएं लिख चुकी हैं।
5 -अलका सिंहः प्रेमचंद जैन मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी अलका सिंह ने रंगमंच में एमएफए, एमफिल, कथक में प्रभाकर किया है। पिछले 20 वर्षों से अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य, नृत्य व संगीत प्रतियोगिताओं में सक्रीय भागीदारी कर रहीं हैं।
6 -प्रतीक शर्माः 15 वर्षीय प्रतीक साहित्य, कला व संचालन के क्षेत्र में उभरता नाम हैं। उन्हें गौरीशंकर मेडतवाल मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूथ वर्ल्ड न्यूज पर वे बतौर अतिथि सम्पादक यूथ वर्ल्ड संवाद श्रंखला का सफल संयोजन व संचालन लम्बे वक्त से करते आ रहे हैं। डिजिटल बाल मेला के उप्र प्रभारी हैं।
7 -तुषा शर्माः वैद्य चम्पालाल जैन मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित तुषा आर्शीवाद वेलफेयर अंड र्शीवाद चाइल्ड डिफेन्स टीम की संस्थापक व जनरल सेक्रेटरी हैं। 70 हजार बेटियों को अब तक आत्म सुरक्षा में पारंगत कर चुकी हैं।
8 -राकेश बेदीः अशोक कुमार जैन मैमोरियल प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड से सम्मानित किया गया। दालबाग विवि में एसो. प्रो. बेदी ने 1986 में सेकेंड सुब्रतो कप फुटबाल में भागीदारी की जो जकार्ता में हुआ था। वॉलीबाल में श्री लंका के खिलाफ भी खेली थीं। उप्र टीम की कप्तान रहीं।
9 -दीपक गुप्ताः दीपक गुप्ता व भास्कर शर्मा को लाला दाऊदयाल अग्रवाल मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े दीपक समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। 2008-2013 तक नोयडा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के अध्यक्ष रहे हैं। 1999 तक अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे।
10 -डॉ. प्रशांत गुप्ताः एसएन मेडिकल कलेज का प्राचार्य को डॉ. प्रभा मल्होत्रा मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोरोना काल में कोविड अस्पताल का प्रबंध देखा और अनगिनत मरीजों की प्राण रक्षा के लिए प्रयासरत रहे।
11 -नरेन्द्र तरकर को निर्मल कुमार जैन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नरेन्द्र ने कोरोना काल में आक्सीजन सिलेन्डर व अन्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराईं।
12 – मनोज कुशवाह को लखमी चंद जैन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्रिकेटर कोच द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी बहुत ऊंचाईयों तक पहुंच चुके हैं।
13 -पूरन डाबर को अशोक जैन सीए मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने एफमेक की स्थापना की। उनके प्रयासों से ही 2007 में मीट एट आगरा की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मधु बघेल, निर्मल गिरि, शिखा जैन, अंजली गुप्ता, शिल्पी जैन, निर्मला शर्मा, आयुषी गुप्ता, रेनू यादव, माधवी वर्मा, अमित सेथिया, रोबिन जैन, करन सिंह, दीपक वर्मा, संदीप वर्मा, राहुल वर्मा, नवीन चंचल, संजू सविता, आरके जैन, मुनेन्द्र जादौन, मुकेश जैन, शरद चौहान, डॉ. रोहित जैन, डॉ. अशोक कुशवाह, ओमप्रकाश, दीपक मुदगल आदि मौजूद रहे। संचालन रीनेश मित्तल व महेन्द्र जैन ने किया।