Home » ताजमहल के पीछे निकला 10 फुट लंबा अजगर, क्षेत्र में हड़कंप, रेस्क्यू

ताजमहल के पीछे निकला 10 फुट लंबा अजगर, क्षेत्र में हड़कंप, रेस्क्यू

by admin

आगरा। ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास अचानक से करीब 10 फुट लंबा अजगर निकलने से पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। मेहताब बाग के पास सड़क पर 10 फुट लंबे अजगर को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों के द्वारा अजगर को पकड़वाने के लिये वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को फोन कर सूचना दे दी गयी। काफी समय तक इंतजार किये जाने के बाद भी जब वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो खुद कुछ लड़कों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।एक लड़का हाथ में बड़ा लंबा डंडा लेकर मौके पर पहुंच गया और उसे पकड़ने का काम शुरू कर दिया। करीब आधा घण्टे से ज्यादा समय तक लड़कों ने अजगर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की। तब कहीं जाकर आखिकार इस अजगर को पकड़कर एक थैले में बंद कर दिया।

सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को लड़कों ने थैले में बंद अजगर को सौंप दिया जिसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम अजगर को अपने साथ ले गयी। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों, पर्यटकों और आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस की ली।

Related Articles