Home » रक्षा संपदा अधिकारी के हटने से सदर बाजार के व्यापारियों में ख़ुशी की लहर, जानें किसके इशारे पर हुई कार्रवाई

रक्षा संपदा अधिकारी के हटने से सदर बाजार के व्यापारियों में ख़ुशी की लहर, जानें किसके इशारे पर हुई कार्रवाई

by admin
There is a wave of happiness among the traders of Sadar Bazar due to the removal of Defense Estate Officer, know on whose behest the action was taken

Agra. सदर बाजार के व्यापारी इस समय काफी उत्साहित हैं और इस खुशी को राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश के साथ बांट रहे हैं। आज रविवार को सदर बाजार के व्यापारियों द्वारा राज् मंत्री डॉ जी एस धर्मेश और वरिष्ठ भाजपा नेता केशो मेहरा का जोरदार स्वागत भी किया गया। व्यापारियों की यह खुशी छावनी परिषद के वर्तमान रक्षा संपदा अधिकारी का स्थानांतरण होने से है। बताया जा रहा है कि रक्षा संपदा अधिकारी के स्थानांतरण होने के पीछे राज्यमंत्री डॉ. धर्मेश द्वारा की गई शिकायत है।

रक्षा मंत्री से की गई थी शिकायत

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए रक्षा संपदा अधिकारी के कहने पर छावनी परिषद की ओर से बांग्ला नंबर 49 पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान बाजार में तोड़फोड़ भी की गई थी। व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए इस कार्रवाई को रोकने की भी गुहार लगाई थी लेकिन छावनी परिषद और रक्षा संपदा अधिकारी ने व्यापारियों की एक नहीं सुनी और दुकानों को तोड़ दिया था।

There is a wave of happiness among the traders of Sadar Bazar due to the removal of Defense Estate Officer, know on whose behest the action was taken

राज्यमंत्री की भी नहीं हुई थी सुनवाई

इस मामले ने तूल पकड़ा तो छावनी परिषद की कार्रवाई के दौरान राज्य मंत्री डॉ जी एस धर्मेश भी पहुंचे थे। उन्होंने अभियान को रोकने के लिए छावनी परिषद के अधिकारियों से कहा था और रक्षा संपदा अधिकारी से भी वार्ता की थी लेकिन राज्यमंत्री की रक्षा संपदा अधिकारी ने एक नहीं सुनी। व्यापारियों में आक्रोश और राज्यमंत्री की भी कोई सुनवाई न होने के कारण डॉ जी एस धर्मेश राज्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से रक्षा संपदा अधिकारी की शिकायत की। व्यक्तिगत रूप से रक्षा मंत्री से राज्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केशो मेहरा ने मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। चुनाव के दौरान परिषद द्वारा की गयी कार्रवाई और रक्षा संपदा अधिकारी की ओर से कोई सुनवाई न होने से यह मामला भाजपा के विरोध में जाने की बात को रक्षा मंत्री के सामने रखा गया। इस मामले को रक्षा मंत्री ने गंभीरता से लिया। राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने बताया कि खुद रक्षा मंत्री ने डिफेंस सेक्रेट्री को फोन कर आगरा के रक्षा संपदा अधिकारी को हटाए जाने के आदेश दिए थे।

There is a wave of happiness among the traders of Sadar Bazar due to the removal of Defense Estate Officer, know on whose behest the action was taken

व्यापारियों में जश्न का माहौल

रक्षा संपदा अधिकारी के स्थानांतरण हो जाने से उत्साहित व्यापारियों ने राज्यमंत्री डॉ धर्मेश और वरिष्ठ भाजपा नेता केशो मेहरा का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं व्यापारियों में जश्न का माहौल है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वह इस खुशी को साझा कर रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि छावनी परिषद का तानाशाही रवैया लगातार बढ़ता चला जा रहा था। इस कार्रवाई से उनके हौसले भी ध्वस्त होंगे।

Related Articles