Home » चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित पकड़ा गया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्रवाई

चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित पकड़ा गया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्रवाई

by admin
Youth caught with illegal liquor during checking, police arrested and took action

आगरा जनपद के थाना मंसुरपुरा क्षेत्र के गढ़ का पुरा के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है इसी क्रम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर शनिवार रात को थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गिरीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब तस्करी के लिए ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव गढ़ का पुरा मोड़ पर अवैध शराब सहित युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया।

पुलिस तलाशी में अवैध शराब के 40 पौआ पुलिस ने युवक से बरामद किए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सत्येंद्र तोमर निवासी गांव गढ़ का पुरा थाना मंसुखपुरा बताया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त युवक को रविवार को आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

Related Articles