Home » फतेहाबाद फायरिंग मामले में बाजार बंद रख व्यापरियों ने दिया धरना

फतेहाबाद फायरिंग मामले में बाजार बंद रख व्यापरियों ने दिया धरना

by pawan sharma

आगरा। मंगलवार देर शाम फतेहाबाद के बीच बाजार में पैनगोरिया स्वीट्स के मालिक पर बदमाशों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग को लेकर बुधवार सुबह व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों ने व्यापारियों की सुरक्षा और पैनगोरिया स्वीट्स पर हमला करने वाले फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।

फतेहाबाद का पूरा बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चैन की नींद सो रही है। व्यापारियों की ओर से बाजार बंद कर धरना देने की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय पुलिस को हुई, क्षेत्रीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और व्यापारी वर्ग को सुरक्षित बनाने और पैंगोरिया स्वीट्स के मालिक पर हमला करने वाले फरार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया।

व्यापारियों का कहना था कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। इसलिए तो बदमाश बेखौफ होकर व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान है और क्षेत्र से पलायन कर कहीं और व्यापार करने की बात कह रहा है।

Related Articles

Leave a Comment