Home » आगरा में पीएफआई संगठन को लेकर हाई अलर्ट, CAA के विरुद्ध हुए हिंसात्मक आंदोलन में शामिल होने की संभावना

आगरा में पीएफआई संगठन को लेकर हाई अलर्ट, CAA के विरुद्ध हुए हिंसात्मक आंदोलन में शामिल होने की संभावना

by admin

आगरा। पीएफआई को लेकर आगरा में भी जिले के पुलिस कप्तान ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस की जानकारी में आया कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई नाम से इस संगठन पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना है। अभी हाल ही में जनपद अलीगढ़, शामली और उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पीएफए संस्था से जुड़े लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

बताते चलें कि हाल ही में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, शामली और अन्य राज्यों में हिंसात्मक आंदोलन हुए थे, जहां कई लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में जब विवेचना और जांच-पड़ताल शुरू की तो संभावना जताई जा रही है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर होने वाले हिंसात्मक आंदोलन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन नाम से चल रहे संगठन से जुड़े लोगों का हाथ हो सकता है। इसी आशंका और संभावनाओं को लेकर जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने जनपद आगरा में सभी थानेदारों, क्षेत्रअधिकारियों और एसपी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने अन्य राज्यों से पीएफए संस्था से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और पूछताछ के चलते जनपद आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारियों, क्षेत्रअधिकारियों के अलावा जिले के पुलिस कप्तान ने इस मामले में एक रिपोर्ट पुलिस का खुफिया तंत्र कहे जाने वाले एलआईयू से भी मांगी है।

हालांकि आगरा में अभी पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े किसी भी सदस्य की गिरफ्तारी या हिरासत में लेने से आगरा पुलिस इंकार कर रही है। मगर एहतियातन तौर पर जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार में जनपद भर में अलर्ट जारी कर थाना प्रभारियों, क्षेत्रअधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये है और एलआईयू से रिपोर्ट भी मांगी जा रही है।

Related Articles