Home » हाईटैक ई-पॉश मशीन से होगा ग्रामीण क्षेत्र में राशन वितरण

हाईटैक ई-पॉश मशीन से होगा ग्रामीण क्षेत्र में राशन वितरण

by pawan sharma

फतेहाबाद। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों को सरकार की ओर से कम किमतों में राशन की दुकान से खाद्य सामग्री दी जाती है लेकिन गरीबों के इस हक पर भी भ्रष्टाचारियों ने डाका डाल दिया था। इसलिए राशन वितरण में धांधली व चोरी रोकने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्र में हाईटैक ई-पॉश मशीन का इस्तेमाल कर राशन वितरण किया जायेगा। यह मशीन आधुनिक तकनीक से लेश है जिससे धांधली को रोका जा सकता है। इस मशीन में थंब स्कैनर के अलावा आई स्कैनर, ऑटो कॉल रिकोर्डर, जीपीआरएस आदि खूबियां ‌है।

पूर्ती निरीक्षक फतेहाबाद रमाकांत सिंह ने राशन डीलरों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवंबर तक पूरे ग्रामीण अंचल में इस मशीन का इस्तेमाल किये जाने की संभावना है। इस मशीन की खूबी है कि जैसे ही राशन कार्ड धारक का थंब इस पर लगेगा, डीलर का स्टॉक भी दिखाया जायेगा और जाली थंब काम नहीं कर सकेगा। कार्ड धारक की आई स्कैन होने के बाद ही उस पात्र व्यक्ति को राशन मिल सकेगा।

इतना ही नहीं राशन डीलर मशीन को एक नियत स्थल से अधिक दूर तक नहीं ले जा सकेगा। क्यों कि जीपीआरएस की वजह से यह विभाग से जुडी हुई है। यदि मशीन के पास कोई राशन डीलर उपभोक्ता को कम राशन देने का बात करता है अथवा अभद्रता करता है तो वह भी उसमें रिकॉर्ड हो जायेगा। उन्होंने नवंबर माह में इसके द्वारा राशन वितरण कराये जाने की संभावना प्रकट की।

Related Articles

Leave a Comment