383
आगरा। तहसील एत्मादपुर के गांव अगवार में हाई वोल्टेज ग्यारह हजार लाइन का तार रात में टूटने से आज सुबह तीन सांड की मौत हो गई।
दरअसल एक ट्युवबेल के ट्रान्सफार्मर के लिए जा रही बिजली की एलटी लाइन का एक तार रात में टूट गया। जिसकी जानकारी किसान को नही हो पाई। आज सुबह तड़के खेतबमे घूम रहे तीन सांड़ इसकी चपेट में आ गए और टूटे तार में विद्युत प्रवाह होने के कारण तीनो साँड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी लोंगो को तब हुई जब वे शौच को जा खेत की ओर जा रहे थे। तब उन्हें एक साँड़ के चीखने की आवाज सुनाई इससे पहले की किसान लाइट कटवाने की जानकारी विभाग को देते तब तक तीनो साँड़ दम तोड़ चुके थे।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट