Home » दोस्ती न करने पर युवक ने युवती के पिता को अश्लील फोटो भेज की 5 लाख की डिमांड

दोस्ती न करने पर युवक ने युवती के पिता को अश्लील फोटो भेज की 5 लाख की डिमांड

by admin
For not making friends, the young man sent obscene photos to the girl's father, demanding 5 lakhs

Agra. एक तरफा प्यार में युवक इस कदर पागल हुआ कि युवती के दोस्ती से इंकार करने पर उसके ऊपर उसे पाने का जुनून सवार हुआ। युवक ने मॉर्फिंग करके लडक़ी के अश्लील फोटो तैयार किये। इन फोटो के माध्यम से लड़की को धमकाया और बात न मानने पर वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती युवक के आगे नहीं झुकी तो युवक ने उन अश्लील फोटो को युवती के पिता के व्हाट्स अप पर भेज दिये और बेटी की बदनामी न हो इसके बदले पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगा। युवती को इस घटना की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। युवती के पिता ने मामले को गंभीरता से लिया और सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

बताया जाता है कि आरोपी जब 12वीं कक्षा में था, उस समय पीड़िता के साथ वह एक कोचिंग में पढ़ता था। उसने कई बार पीड़िता से दोस्ती करने का प्रयास किया लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसने कई बार उसका पीछा भी किया, रास्ते में रोक कर दोस्ती का इज़हार किया लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। इस इंकार से वह काफी दुखी था। उसने सोशल मीडिया पर फेक आईडी के माध्यम से पीड़िता के संपर्क में आने का प्रयास किया।

जब वह सभी प्रयासों में विफल हो गया तो उसने सोशल मीडिया से युवती के फोटो निकाले और उन फोटो की मॉर्फिंग कर अश्लील फ़ोटो बनाये, फिर उन फोटो के माध्यम से बदनाम कर दोस्ती का दबाव बनाने लगा। इसके बाद भी युवती नहीं टूटी तो उसने वह सभी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता को भेज दिए और ₹5 लाख की मांग करने लगा।

पीड़िता के पिता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की सहायता ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरादत नगर का रहने वाला है। उसके पिता परचून का व्यवसाय करते हैं। आरोपी की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है। इसके बावजूद एकतरफा प्यार में पागल होकर उसने युवती को बदनाम करने की कोशिश की है। इस घटना से युवती दहशत में है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles