आगरा। रविवार को आगरा पुलिस ने शराब की बोतलों पर जेसीबी चलवा दी। यह बात सुनने में अजीब लग रही है, लेकिन एक कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना सिकंदरा क्षेत्र में कई मुकदमा से संबंधित अवैध शराब को नष्ट किया गया है। एएसपी की मौजूदगी में जेसीबी से शराब की बोतलों को कुचलकर नष्ट कर दिया गया।
पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी के बाद न्यायालय के आदेश पर इस को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। बुधवार को थाना सिकंदरा थाने में 18 अभियोग से संबंधित अवैध शराब के जखीरे को एएसपी सत्यनारायण सिंह की मौजूदगी में नष्ट किया गया। जेसीबी से कुचलकर शराब की बोतलों को तोड़ा गया, जिसके बाद एक गड्ढा खोदकर उसमें दफना दी गई। पुलिस के अनुसार 18 अभियोग से संबंधित करीब 750 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है।