Home » हर नारी को लक्ष्मी बाई बनना पड़ेगा – सपना भदौरिया

हर नारी को लक्ष्मी बाई बनना पड़ेगा – सपना भदौरिया

by admin

आगरा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर छावनी नगर मे छात्रा ईकाई द्वारा लक्ष्मीबाई की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि देते हुये उनके द्वारा अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ पराक्रम, शौर्य से की गई उनकी लड़ाई और संघर्ष को याद किया गया। अभाविप लक्ष्मीबाई को अपने आदर्श के रुप में पूजती है और सभी नारियों को भी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेने की सीख सिखाती है।

प्रान्त छात्रा प्रमुख सपना भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं व देश की नारी शक्ति से आह्वान किया गया कि जिस तरह से लक्ष्मीबाई अपने देश के स्वाभिमान के लिये शस्त्र उठाकर देश के लिये लड़ी, उसी तरह आज की नारी को भी समाज में नारियों के प्रति गलत सोच रखने वाले लोगों को बदलने के लिये लक्ष्मीबाई जैसे चरित्र को अपनाना पड़ेगा।

छावनी नगर मंत्री शुभम कश्यप ने लक्ष्माबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि लक्ष्मीबाई सभी नारियों के लिये एक मार्गदर्शक है। सभी नारियों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिये।

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य गुंजन पंडिता ने कहा कि अभाविप लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेती है और छात्राओं में उनकी वीरता पराक्रम से अवगत करा कर नारियों को साहसी बनाती है।

डा गुंजन सिंह ने कार्यक्रम का विषय रखते हुये सभी छात्राओं को लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेने को कहा। कार्यक्रम के दोरान सोनिया, निकिता, कीर्ती, ख़ुशबू, दीक्षा आदि छात्रा रही।

Related Articles

Leave a Comment