Home » फायरिंग कर भागे गौकश, जंगल में दो ट्रक से 45 गायें बरामद

फायरिंग कर भागे गौकश, जंगल में दो ट्रक से 45 गायें बरामद

by pawan sharma

फतेहाबाद। गौकशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद गौ‌कशों के पैर उखड गये और ट्रकों को छोडकर भाग गये जिनमें 45 गायें भरी हुई थी।

यह घटना शनिवार देर रात बिलौनी के जंगलों में उस समय हुई जब गौकश गायों को इकठ्ठा कर ट्रकों में लाद रहे थे। उसी समय ग्रामीणों व पुलिस ने उन्हें घेर लिया। घटना की रिपोर्ट थाना फतेहाबाद में प्रधान प्रतिनिधि हरिओम सिंह चौहान ने की।

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बिलौनी में शनिवार रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने पास के लगे जंगलों में कुछ वाहनों की आवाजाही देखी जिनमें करीब 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। तभी गांव के हरिओम चौहान, राजू, पुरूषोत्तम, दिनेश आदि को लेकर टॉर्च से रोशनी करते हुए उनकी ओर पहुंचे और रूकने का इशारा किया लेकिन वाहनों में चल रहे लोगों ने ग्रामीणों पर फायर कर दिया जिससे ग्रामीण बाल बाल बच गये। इसी बीच ग्रामीण राजू ने 100 नंबर पर इसकी सूचना दे दी।

पीआरवी 58 तत्काल मौके पर पहुंच गयी और गौकशों को ललकारते हुए जबाबी फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद, निबोहरा, बसई अरेला का फोर्स भी आ गया। इधर ग्रामीण भी अपने-अपने हथियारों के साथ डट गये। बदमाशों व पुलिस तथा ग्रामीणों में फायरिंग हुई जिसमें बदमाशों के पैर उखड गये। बदमाश अंधेरे का फायदा उठा भाग गये।

मौके पर दो ट्रक नंबर यूके 17 सीए 1567 को खोलकर देखा जिसमें 30 गौवंश बुरी तरह लपेट कर बंधे हुए थे। दूसरी केंटर संख्या पीबी 11 सीटी 1763 में 15 गौवंश बंधे थे जिन्हें पुलिस व ग्रामीणों की मदद से मुक्त कराया। दोंनों ‌ही गाड़ियों को फतेहाबाद थाने भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात गौकशों के विरूद्घ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment