आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ इलाके में स्थित एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही धुएं के गुबार देखे जा रहे थे।
घटनाक्रम बीती रात का है। शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ इलाके में मिलन वाटिका के सामने एक परचून की दुकान स्थित है। इस परचून की दुकान में अचानक आग लगी और धुएं के गुबार उठने लगे। धुंए के गुबार को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे।
दुकान बाहर से बंद थी और अंदर दुकान के आग की लपटें देखी जा रही थी। परचून की दुकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण दुकान के बाहर लगा बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने इलाकाई पुलिस और दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने फायर टेंडर की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इस भीषण आग में लाखों रुपए के नुकसान के आकलन की बात कही जा रही है।