आगरा। बरहन थाना पुलिस की कार्य प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। एक युवती ने थाना पुलिस पर छेड़छाड़ और लूट जैसे संगीन अपराध में सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। मामला बरहन थाना क्षेत्र के गांव का है। जहां की निवासी एक युवती ने बताया कि आज सुबह उसके खेत में खड़ी ज्वार की फसल को हथियारबंद दबंगों ने जोतना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ खेत पर पहुंची तो रोकने पर नगला धौंकल निवासी वेद प्रकाश, सुरजीत, राजेश, कुलदीप रवि आदि ने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें पीड़िता की मां के हाथ में गंभीर चोट आई है।
आरोप है कि दबंगई का वीडियो बनाने पर वेद प्रकाश ने पीड़िता को खेत में नीचे गिरा लिया और तमंचे के बल पर लज्जा भंग करते हुए मोबाइल लूटकर भाग गया। इसके बाद अपने भाई के साथ पीड़िता अपनी मां को लेकर थाने पहुंची जहां थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर आगरा कमिश्नर के यहां गुहार लगाई। उसके बावजूद थाना अध्यक्ष सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़िता घटना के बाद घबराई हुई है।
पीड़िता के भाई ने बताया कि कमिश्नर ऑफिस में शिकायत देने पर कहा गया कि थाने में जाकर थाना अध्यक्ष से मिल लो कार्रवाई होगी लेकिन थाना अध्यक्ष ने फिर सुनवाई नहीं की। साथ ही घटना के 8 घंटे के बाद भी पीड़ित महिलाओं का मेडिकल नहीं कराया गया। वह इस मामले में थाना अध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन थाना अध्यक्ष ने फोन रिसीव नहीं किया। बड़ा सवाल है कि महिला अपराध जैसे संगीन मामले में पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है।