Home » विद्युत पोल में करंट दौड़ने से किसान की भैंस की हुई मौत

विद्युत पोल में करंट दौड़ने से किसान की भैंस की हुई मौत

by admin
Farmer's buffalo died due to electric pole running current

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसई अरेला में किसान के घर के सामने खड़े विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। पीड़ित ने पुलिस थाना एवं विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत करा कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रामवीर निवासी गांव बसई अरेला के मुताबिक सोमवार को सुबह घर के सामने कुछ दूरी पर खड़े विद्युत पोल में करंट दौड़ रहा था। भैंस कुटे से छूटकर पोल के पास चली गई। विद्युत पोल में दौड़ रहा करंट उसकी दुधारू भैंस को लग गया और करंट लगने से किसान के कीमती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित किसान का परिवार दुधारू भैंस की मौत से दु:खी हो गया है। पीड़ित रामवीर ने थाना पुलिस एवं बिजली घर पर विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत कराया है। पीड़ित ने मुआवजे की गुहार लगाई है। किसान के मुताबिक दुधारू भैंस से उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा था। भैंस की मौत से उसे बड़ा झटका लगा है।

Related Articles