Home » चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गिरफ़्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गिरफ़्तार

by admin

आगरा। खेरागढ़ थाना पुलिस की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक रोकने का प्रयास किया तो दूसरी ओर से बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक फायर होने से पुलिस वालों के होश उड़ गए। बदमाशों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। पुलिस और बदमाशों के बीच करीब पांच राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने घेराबन्दी कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी बदमाश भागने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। 

घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है। गांव भिलावली मोड़ पर इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। कागारौल की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तभी पकड़े जाने के डर से पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। इस बीच फायरिंग करते हुए बदमाश बाइक से भागने लगे। पुलिस ने बाइक का पीछा किया। इस बीच एक बदमाश बाइक से नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने उस बदमाश को तुरंत हिरासत में ले लिया जबकि दो बदमाश फरार हो गए।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम राजन पासी पुत्र देवमुनि पासी निवासी रायपुर पीलिया जिला मऊ है। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि बदमाश से पूछताछ मे फरार अपराधियों के नाम मिले है जिसमे राजस्थान मनिया थाना क्षेत्र का कालू उर्फ करुआ भी शामिल है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment