Home » मेंटल हॉस्पिटल की लापरवाही से एटा से इलाज़ कराने आये व्यक्ति की पत्नी हुई लापता, दर-दर भटक रहा पति

मेंटल हॉस्पिटल की लापरवाही से एटा से इलाज़ कराने आये व्यक्ति की पत्नी हुई लापता, दर-दर भटक रहा पति

by admin
Due to negligence of the mental hospital, the person who came to treat Etah has gone missing, the husband is wandering from rate to rate.

Agra. मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय से एक महिला मरीज के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है तो संस्थान की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी को लेकर आया पति रामवीर अपनी पत्नी की तलाश में अब दर-दर भटक रहा है। इस घटना के बाद से मानसिक चिकित्सालय प्रशासन न ही उसकी मदद कर रहा और न ही उसकी सुनवाई हो रही है। पति अपनी पत्नी की तलाश में शहर की सड़कों की खाक छान रहा है।

घटना बुधवार की बताई जा रही है। बताया जाता है कि एटा निवासी रामवीर अपनी पत्नी को दिखाने व ईलाज कराने के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में लाया था। उसने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मानसिक चिकित्सालय में पहुंचने के दौरान उसने अपनी पत्नी को चिकित्सक को दिखाया जिसके बाद उसने पत्नी को बाहर बैठाने के लिए कहा। उसने अपनी पत्नी को बाहर बैठा दिया और वहां मौजूद नर्स को उसकी देखरेख करने के लिए कहा। नर्स ने भी डॉक्टर के बुलाने पर उसे अंदर भेज दिया और उसकी पत्नी के पास रहने की बात कही लेकिन पीड़ित रामवीर चिकित्सक से बात करके बाहर आया तो उसकी पत्नी और नर्स दोनों में से कोई नहीं था। पत्नी को ना पाकर वह घबरा गया और उसने इसकी शिकायत चिकित्सक से की तो चिकित्सक ने उससे कह दिया कि हो सकता है नर्स पत्नी को इंजेक्शन लगवाने ले गई हो लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो फिर उसने चिकित्सक से बात की तो फिर चिकित्सक ने उसे 12 नंबर कमरे में देखने के लिए भेज दिया। उसके कुछ देर बाद जब चिकित्सक बाहर आया तो उसने पति से पत्नी को भर्ती करने के लिए पूछा तो उसने फिर कहा कि मेरी पत्नी और नर्स में से कोई नहीं मिल रही तो चिकित्सक ने उसे 30 नंबर रूम में देखने के लिए भेज दिया कि कहीं मरीज को वहा लेटा तो नही दिया गया।

30 नंबर कमरे में जब पत्नी नही मिली तो पीड़ित रामवीर पूरे संस्थान में उसे ढूढ़ने लगा। इस दौरान उसे पत्नी तो नहीं मिली लेकिन जिस नर्स को पत्नी की जिम्मेदारी दी थी वो मिल गई। उसने नर्स से पत्नी के बारे में पूछा तो नर्स ने भी हाथ पीछे खींच लिए और पत्नी के बारे में उसे कुछ भी न मालूम होने की बात कहकर चली गयी।

पीड़ित इस घटना से आहत है और अपनी पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है। इस मामले में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है तो पुलिस ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नही की है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन एक नर्स की अनदेखी के कारण मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है।

Related Articles