Home आगरा सामने से गुजर रहे नगरायुक्त के सामने ही चालक कर रहे थे गाली-गलौज, लगवाई उठक-बैठक

सामने से गुजर रहे नगरायुक्त के सामने ही चालक कर रहे थे गाली-गलौज, लगवाई उठक-बैठक

by admin

Agra. बुधवार को आगरा नगर निगम आगरा में स्मार्ट सिटी की बैठक चल रही थी। बैठक स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगरायुक्त निखिल टी. फुंडे ले रहे थे, तभी स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर नगर निगम की गाड़ी चलाने वाले 3 चालक आपसी में कहा सुनी करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब चीखने की आवाज अंदर तक पहुंची तो नगर आयुक्त बाहर निकल आए। उन्हें देखकर चालकों के होश उड़ गए। नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे भी पूरे रंग में आ गए और उन्होंने सबके सामने चालको को लताड़ लगाई और फिर उनसे सबके सामने उठक-बैठक भी लगवाई।

बुधवार को नगर निगम में नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक शुरू होने के थोड़ी देर के बाद ही नगर निगम की गाड़ियां चलाने वाले चालक कार्यालय के बाहर आपसी में झगड़ने लगे। अभद्र भाषा का इस्तेमाल होने लगा। शोर-शराबा सुनकर नगर आयुक्त बैठक से बाहर आ गए और सामने खड़े हो गए लेकिन चालको ने उन्हें देखा नहीं। उनके सामने ही चालक एक दूसरे को गालियां देते रहे। बाद में जब चालकों ने उन्हें देखा तो उनके होश उड़ गए लेकिन तब तक नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे गुस्से में लाल हो गए, और उन्होंने तीनों चालकों से सभी के सामने उठक बैठक लगवाना शुरू कर दिया।

ठेकेदार से होगी शिकायत

इन पूरे मामले के बाद नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने चालकों से कहा कि सभी एक दूसरे से काफी मांगो, तभी उनको छोड़ा जाएगा। अगर ऐसा नही करा तो सभी की शिकायत इनके ठेकेदार से की जाएगी और इनको नौकरी से निकाला जाएगा। यह सुनने के बाद तीनों चालकों ने एक दूसरे से माफी मांगी। वहीं नगर आयुक्त ने तीनों चालकों के नाम और पता भी लिखवा लिया है और उनकी शिकायत ठेकेदार से करने के साथ ही इन तीनों चालकों को नौकरी से हटाने की बात कही गई है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: