आगरा। शहर में रविवार की शाम को कार सवार युवकों का आतंक देखा गया। काले रंग की एक कार जिसमें ना आगे नंबर था ना पीछे नंबर था, खुली कार में चार युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि चारों युवक नशे में धुत होकर पार्टी मना करा रहे थे। यह कार ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई चौकी से तारघर की ओर जा रही थी। कार में सवार सभी नशे में धुत युवक नंगे बदन शोर शराबा और बीच सड़क पर हंगामा करते हुए कार से जा रहे थे। इस दृश्य को देखकर सड़क पर चलते राहगीर भी दंग रह गए।
कार सवार नशे में धुत युवक इतने नशे में थे कि सड़क चलते राहगीरों से गाली गलौज भी की जा रही थी। जैसे ही इस कार ने फूल मंडी चौराहा बालूगंज को क्रॉस किया, पीछे से एससी ईस्ट की गाड़ी आ गई। एसपी साहब ने अपनी आंखों से इस दृश्य को देखा। एसपी साहब ने इस कार को पकड़ने का प्रयास भी किया तो एसपी साहब की गाड़ी को देखकर कार सवार युवकों ने अपनी गाड़ी की गति को और तेज कर दिया। इस बात की जानकारी एसपी साहब ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पलक झपकते ही कार फुर्र हो गई।

मगर सवाल यह उठता है पंचायत चुनाव के दौरान जहां चौराहे चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। वहीँ नशे में धुत कार सवार युवक और राहगीरों से बदतमीजी करने वाले युवक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर आखिरकार फरार कैसे हो गए।