आगरा। एत्मादपुर में नेशनल हाईवे पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। नेशनल हाईवे पर लगी रेलिंग और विद्युत पोल को तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर पलट गया और सैकड़ों लीटर डीजल सड़क पर फैल गया।
दरअसल एत्मादपुर में इंडियन ऑयल डिपो का एक टैंकर डीजल लेकर जाते समय नेशनल हाईवे की रेलिंग और पास में लगे विद्युत पोल को तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर जाकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भरा डीजल सड़क पर फैलने लगा। हादसे को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय बिजली घर से बिजली कटवा कर तारों को अलग किया गया। थाना एत्मादपुर पुलिस ने दो क्रेन मंगवा कर काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा करवाया लेकिन तब तक सैकड़ों लीटर डीजल टैंकर से फैल चुका था।
टैंकर चालक ने बताया कि वह एत्मादपुर स्थित इंडियन ऑयल डिपो से डीजल भरकर चला था लेकिन जैन पार्क के पास आते ही अचानक स्टेरिंग जाम हो गई और टैंकर रेलिंग को तोड़ता हुआ पोल से जा टकराया। टक्कर के बाद पोल के टूटने पर टैंकर पलट गया। टैंकर से करीब 300 लीटर डीजल फैल गया है और टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया है।