263
फतेहाबाद। कस्बे के हनुमान नगर में सविता समाज द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 95 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। वहीं इस जयंती के अवसर पर समाज के लोगों ने प्रण लिया कि समाज में जो गरीब लोग है उनका मिलकर साथ देंगे ओर उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने का कार्य करेंगे।
इस आयोजन के मौके पर गौरी शंकर, रामप्रसाद मास्टर, अनिल सविता, सूरतराम, गिर्राज किशोर, सीयाराम, जगन्नाथ, भुल्लन सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनरेश, बनवारी, राजू कुमार सहित सविता समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।