आगरा। आज तड़के सुबह से ताजनगरी पूरी तरह से कोहरे के आगोश में समा गई है। यह अब तक सबसे घना कोहरा है। सप्ताह के सबसे व्यस्त दिन आज सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखाई दिए। नेशनल हाइवे – सड़कों पर घना कोहरा रहा जिसके चलते भारी वाहन रेंगकर चलते हुए दिखाई दिए। वहीँ ठंड बढ़ने से सड़क किनारे लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास करते रहे।
कोहरा और ठंड बढ़ने से जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक शीतलहर चलने की आंशका है, साथ ही बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इन दिनों पहाड़ी इलाके पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं और वहां लगातार बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। फिलहाल जनवरी माह खत्म होने तक सर्दी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।