Home » इंसानों के साथ बेजुबां जानवरों की भी भूख मिटा रही है आगरा पुलिस, देखें वीडियो

इंसानों के साथ बेजुबां जानवरों की भी भूख मिटा रही है आगरा पुलिस, देखें वीडियो

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी आगरा पुलिस गरीब व असहाय मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का तो काम कर रही है तो दूसरी ओर भूख के कारण चिड़चिड़ाते बेजुबान जानवरों का दर्द भी समझते हुए उनकी भूख मिटाने का भी प्रयास कर रही है। मंगलवार को थाना इरादतनगर में तैनान प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद ने मनावता की मिसाल पेश की।

प्रभारी निरीक्षक ने अपने अधिनिस्थों के साथ सैकड़ो की संख्या में बेजुबां बंदरो को केले खिलाये। पुलिसकर्मियों के बेजुबां बंदरो को केलेे खिलाये जाने के वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे है और लॉक डाउन में पुलिस की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो थाना इरादतनगर का है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के साथ साथ थाने पर ही काफी संख्या में बेजुबां बंदर है। लॉक डाउन से पहले लोग इन्हें केले खिलाते रहते थे लेकिन लॉक डाउन के बाद लोगों का घर से निकलना बंद हो गया और बंदरो को खाने को नहीं मिल पा रहा था। इसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रीय व सामाजिक लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र के बेजुबां जानवरों की भूख मिटाने के लिए यह पहल शुरू की। इस पहल के चलते ही प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद ने सैकड़ो बंदरो के लिए केले का इंतजाम किया और थाने पर काफी संख्या में मौजूद बंदरो को अधिनिस्थों के साथ मिलकर केले खिलाये। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से बेजुबां जानवरों की भूख मिटाने के लिए आगे आने की अपील की है।

Related Articles