Home » केबिनेट मंत्री के समधी सरमन प्रधान के हत्यारोपी की उपचार के दौरान जयपुर में मौत

केबिनेट मंत्री के समधी सरमन प्रधान के हत्यारोपी की उपचार के दौरान जयपुर में मौत

by pawan sharma

मथुरा। गोहारी के पूर्व प्रधान सरमन की हत्या के मामले में आरोपी कर्मवीर की आज मंगलवार की सुबह मौत हो गई। कर्मवीर में छाता तहसील के गेट के बाहर उस समय अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी जब उसे पेशी के लिये छाता कोर्ट में लाया गया था।

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी के समधी सरमन प्रधान की 13 जनवरी की शाम सात बजे बाईक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। छाता पुलिस ने हत्या के मामले में कर्मवीर समेत छह लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था।
कर्मवीर के चचेरे भाई पप्पी ने बताया कि 17 अगस्त को अज्ञात बाईक सवार हमलावरों के गोली मारने के बाद कर्मवीर को नयती हाॅस्पीटल में इलाज के लिये ले जाया गया था। जहां से परिजन उसे 18 अगस्त को जयपुर इलाज के लिये ले गये। 25 अगस्त शनिवार की शाम सात बजे डाक्टरों ने आॅपरेशन के द्वारा गोली निकाल दी थी। दो दिन से कर्मवीर की तबीयत बिल्कुल ठीक थी। हल्का आहार भी वह ले रहा था। अचानक कल सोमवार की रात्रि 11 बजे कर्मवीर ने दम तोड दिया। अचानक हुई उसकी मौत से परिजन अवाक है।

पुलिस वेन के चालक आरक्षी राजवीर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करायी थी। कर्मवीर के परिजनों ने कैबिनेट मंत्री के भाई और भतीजे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया था।

Related Articles

Leave a Comment