Home » आगरा में एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना का आंकड़ा 1700 के पार

आगरा में एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना का आंकड़ा 1700 के पार

by admin

आगरा। 28 जुलाई को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1701 पहुंच गयी है। वहीं आज माइथान निवासी 63 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की ईलाज़ के दौरान मौत हो गयी। अब तक कोरोना पॉजिटिव 98 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 222 हो गयी है।

आज आये कोरोना के नए मामलों में 52 साल के घटिया आजम खां निवासी मरीज, 50 साल की मलपुरा निवासी महिला मरीज, 67 साल की नगला पदी निवासी महिला मरीज, 39 साल के आलोक नगर बिचपुरी निवासी मरीज, 44 साल के शक्ति नगर ग्वालियर रोड निवासी मरीज, 24 साल की हरीश चंद्र एस्टेट निवासी महिला मरीज, 37 साल की फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज, 45 साल के जगनेर पुलिस स्टेशन निवासी मरीज, 24 साल की जाटव टूला बाह निवासी मरीज, 33 साल के शमसाबाद निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा मानसरोवर कॉलोनी निवासी 25 महिला मरीज, 21 साल की महिला मरीज, नौ साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ये सभी एक ही परिवार के हैं। विमल वाटिका निवासी 28, 29 साल के युवक, 29 और 25 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 49 साल के मंगलम एस्टेट निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40 साल, 50 साल, 60 साल की महिला मरीज नगला धनी न्यू विजय नगर कॉलोनी और 25 साल के सांई मंदिर पश्चिमपुरी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

आज मंगलवार को 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1381 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 222 हो गयी है। अब तक 44823 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles