Home » अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के लिए आगरा गुरुद्वारा से भी ली गयी मिट्टी, सिख समाज में ख़ुशी की लहर

अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के लिए आगरा गुरुद्वारा से भी ली गयी मिट्टी, सिख समाज में ख़ुशी की लहर

by admin

आगरा। कई दशकों से राम मंदिर निर्माण की चली आ रही मांग का पूरा होने का समय अब नजदीक आ गया है। आने वाली 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है। राम मंदिर निर्माण की आधार शिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह है। राम मंदिर भूमि पूजन में देश भर के धार्मिक स्थलों की रज (मिट्टी) लग सके इसके लिये विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सम्पूर्ण देश ही नहीं विदेशों के पवित्र धार्मिक स्थलों से रज एकत्रित कर अयोध्या पहुंचाई जा रही है।

मंगलवार को राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण की नींव के लिए आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल से राम मंदिर निर्माण को लेकर गुरुद्वारे की रज (मिट्टी) कलश में भरकर राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजी गयी। गुरुद्वारा गुरू का ताल के बाबा प्रीतम सिंह ने मिट्टी से भरे कलश को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपा जो इस कलश को अयोध्या लेकर जाएंगे। गुरुद्वारा गुरु का ताल से इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए रज जाने से सिख समाज के लोग उत्साहित हैं।

संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि हर्ष का विषय है कि इतने सालों बाद राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है। श्री राम सभी के आदर्श है। सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि जिस स्थान पर गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने अपने धर्म और हिंदुस्तान के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी, गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को कोई भी नहीं भुला सकता है और इस पवित्र स्थान गुरुद्वारा ग्रुप का ताल पर ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी, आज इस पवित्र स्थान की राज यानी माटी राम मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए जा रही है। इससे ज्यादा खुशी और गर्व की बात सिख समाज के लिए नहीं हो सकती है।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी त्याग और बलिदान के प्रतीक थे और भगवान श्रीराम भी त्याग और बलिदान के लिए जाने जाते हैं। ऐसे पवित्र स्थल की रज यानी माटी राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए जा रही है। इस माटी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचेंगे।

Related Articles