Home » दबंगों ने विधवा महिला के साथ की जबर्दस्ती व छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दबंगों ने विधवा महिला के साथ की जबर्दस्ती व छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

by admin
Dabangs forced and molested widow woman, case registered against three accused

आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह के एक गांव की खेत में पशुओं का चारा लेने गई विधवा महिला को तीन दबंगों ने दबोचकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक विधवा महिला 3 दिन पूर्व गांव के ही पास बाजरे के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। आरोप है कि बाजरे के खेत के अंदर वह चारा ले ही रही थी, तभी दूसरे गांव के दबंग ओंमकार पुत्र जयवीर, सीओ पुत्र जसराम, गेंगा पुत्र अज्ञात सभी निवासीगण चौरंगाहार बाजरे के खेत में घुस आए और अकेला पाकर महिला को दबोच लिया, छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़ित महिला के साथ दबंगों ने हाथापाई करते हुए जमकर मारपीट की, महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोप है कि दबंगों ने महिला के घर पहुंच कर धमकाते हुए पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। दबंगों के डर से दहशत में आई पीड़ित महिला ने हिम्मत जुटाई और मंगलवार को बाह थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र पर उक्त दबंगों के खिलाफ धारा 354, 323, 506, के तहत मामला दर्जकर जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी है। इसी संदर्भ में थाना बाह इंचार्ज इंचार्ज चित्रांशु वर्मा ने बताया पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles