Home » Corona Breaking : आगरा में कोरोना के नए मामले आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 388

Corona Breaking : आगरा में कोरोना के नए मामले आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 388

by admin
Kerala - CM Yogi became strict about the surge in corona cases in Maharashtra, 'Night curfew should be strictly followed'

आगरा। सोमवार की सुबह जहां 8 कोरोना के मामले आए थे तो वहीं रात होते-होते 7 और मामले सामने आने के बाद आगरा में कोरोना के मामलों की संख्या 388 पहुंच गई है। इस तरह आज सोमवार को कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद शहर में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ाकर 40 कर दी गई है। वहीं आज पांच और मरीज पूर्व स्वस्थ होने के बाद एसएन से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

आज आये कोरोना संक्रमित के मामलों की रिपोर्ट में अर्जुन नगर निवासी एक वरिष्ठ पत्रकार में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह प्रतिष्ठित अख़बार में कार्यरत हैं। वहीं पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही फॉलोअर की भी कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि यह महिला सिपाही मैस में तैनात कोरोना संक्रमित सिपाही के साथ मैस में खाना बनाने का काम करती थी।

सिकंदरा थोक सब्जी मंडी के आढती में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब उनके 40 साल के बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, ये नरायच के रहने वाले हैं। थाना छत्ता क्षेत्र निवासी 38 साल के मरीज की एक हॉस्पिटल में डायलिसिस चल रही थी, उन्होंने 23 अप्रैल को डायलिसिस कराई थी, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं एसएन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह एसएन मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी है। इसके अलावा बोदला निवासी एक 40 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। खांसी-सर्दी होने की शिकायत पर इस युवक की कोविड-19 की जांच की गई थी।

इसके अलावा नामनेर निवासी इलाहाबाद में आबकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी में 23 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद जांच में उसके 4 स्वजन भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं।

Related Articles