आगरा। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आगाज 16 सितंबर को किया गया जिसका आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समापन हो गया। इसी क्रम में रेलवे कर्मचारियों द्वारा गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति लगाव को देखते हुए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर एडीआरएम मुकुंद चंद्रा ने बताया कि बापू के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे प्लेटफार्म रेल के कोच और अपने आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त रेलवे अधिकारी एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, साथ ही बापू जयंती की उपलक्ष्य में रेलवे कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया है यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आगरा रेल मंडल में रेल स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के तहत स्वच्छ स्टेशन दिवस, स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, स्वच्छ हॉस्पिटल दिवस, स्वच्छ नीर दिवस, स्वच्छ आहार दिवस, स्वच्छ परिसर दिवस, स्वच्छ प्रसाधन दिवस, स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया। इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्तायों को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टिकरों एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया गया। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर अधिकारी नामित किये गये है, जिनकी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।