शिकोहाबाद। किसी भी तरह का आपको कंपटीशन फाइट करना है और एक अच्छी नौकरी पानी है तो आपको अंग्रेजी आना अनिवार्य है। अगर आप फटाफट अंग्रेजी बोल सकते हैं तो यह गुण आपकी योग्यता में चार चांद लगा देता है।
आगरा शहर में बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दक्ष करने का कार्य कर रहे स्कॉलर्स ब्रिटिश इंस्टिट्यूट ने अपना अपनी नई शाखा शिकोहाबाद में खोली है। इस नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामप्रकाश यादव, स्कॉलर्स ब्रिटिश के डायरेक्टर राजू गोला और शाखा के डायरेक्टर कुनाल वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने कुनाल वर्मा को इस कार्य के लिए बधाइयां दी।
मुख्य अतिथियों का कहना है कि क्षेत्र के बच्चों को अब अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए दूरदराज तक नहीं जाना होगा। वहीं स्कॉलर्स ब्रिटिश शाखा के सेंटर हेड का कहना है कि बच्चों के लिए बेहतर तरीके से कोर्स डिजाइन किया गया है जिससे बच्चे 90 दिनों के अंदर बेहतर अंग्रेजी बोल सकें और अपनी पर्सनलिटी को और निखार सके।