आगरा। बुधवार को आगरा छावनी क्षेत्र से लापरवाही की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई जिसने सभी को हिला कर रख दिया। दो छोटे बच्चे इस्तेमाल की हुई पीपीई किट में लकड़ी भर कर ले जा रहे थे। इन दोनों बच्चों ने इस्तेमाल की हुई पीपीई किट के एक एक कोने को पकड़ रखा था और उसमें लकड़ी रखकर खींच कर ले जा रहे थे। इन तस्वीरों ने लोगों को हिलाकर रख दिया।
पीपीई किट पर लकड़ी रखकर उसे खींच कर ले जा रहे दोनों बच्चे इस पीपीई किट के इस्तमाल से अंजान थे। उनसे बात हुई तो उनका कहना था कि सड़क किनारे यह किट पड़ी हुई मिल गई थी। लकड़ी ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनी इसीलिए इस पर लकड़ी रख कर आसानी से ले जा रहे हैं।
आपको बताते चले कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस समय पीपीई किट का इस्तेमाल वे लोग कर रहे है जो कोरोना योद्धा बनकर कोरोना से चल रही जंग को जीतने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। चाहे वे चिकित्सक हो, पुलिस कर्मी या फिर अन्य कोई कोरोना योद्धा। पीपीई किट एक बार के इस्तमाल में बेकार हो जाती है लेकिन जिसने भी इस पीपीई किट को सड़क पर यूँ ही फेंक दिया है वास्तव में वह लापरवाह इंसान है। अगर यह किट कोरोना संक्रमित हुई तो इन दो बालको के साथ उनके माता-पिता और फिर न जाने कितने अन्य लोगों को कोरोना होने की संभावना रहेगी।