Home » भैया दूज पर घर पहुंचे तीन शव को देखकर परिवार में मचा कोहराम

भैया दूज पर घर पहुंचे तीन शव को देखकर परिवार में मचा कोहराम

by admin

आगरा। 8 मार्च को तमिलनाडु के सेलम में थाना एत्माद्दौला नरायच राकेश नगर निवासी युवक आकाश पुत्र राज्यपाल वंदना पत्नी आकाश और सनी की हत्या हुई थी। भैया दूज पर्व पर तीनों के शव आगरा नारायच में पहुँचते ही कोहराम मच गया। तीनों के एक साथ शव देखकर परिजन टूट गए और बिलख बिलख कर रोने लगे। होली पर्व पर होली खेलने के लिए आने वाला आकाश का इस बार मृत शरीर घर लौटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल पीड़ित परिवार को संभाला। भैया दूज पर तीनों के शव देखकर क्षेत्रीय लोगों के आंसू भी नहीं थम रहे थे। सेलम पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हत्यारोपियों को पकड़ लिया है लेकिन अभी एक फरार है। परिजनों ने मुकुल नाम के व्यक्ति पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि 8 मार्च को सेलम के इरपमलाई थाने को पड़ोसियों ने इस हत्याकांड की सूचना दी थी। पुलिस को वंदना का शव घर के ही मिला था और आकाश व सनी के शव घर से दूर मिले थे। पड़ोसियों में पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए चार लोगों के बारे के और बताया जो हत्याकांड के बाद से फरार थे। पुलिस ने इस हत्याकांड के तीन हत्यारे विनोद, दिनेश और सूरज को गिरफ्तार किया है तो चौथा अभी फरार है। पुलिस में इस हत्याकांड की सूचना आकाश के परिजनों को दी थी, उसी दिन परिवार के लोग सेलम शव लेने के लिए रवाना हो गए थे। इस हत्याकांड में बच्चा जीवित था। मृतक के परिजनों को बच्चा मिल गया।

पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि आकाश 21 फरवरी को अपने घर से काम करने के लिए चेन्नई गया था। बीते 5 साल से चेन्नई में वो काम कर रहा था। आगरा खेरिया मोड़ निवासी मुकुल चांदी का ठेकेदार है वही कई बार उसको लेकर गया था। बीते दिनों मुकुल द्वारा चांदी चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत आकाश ने चांदी कारोबारी से कर दी। उसी शिकायत के बाद 5 फरवरी को मुकुल अपने एक साथी के साथ आकाश के घर धमकी देने पहुंचा था। परिजनों के अनुसार बताया गया कि मुकुल ने धमकी देते हुए कहा कि चेन्नई में जाकर हिसाब होगा। परिजनों का आरोप है कि मुकुल द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Related Articles