Home » सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगो को वितरित की बैटरी चलित साइकिल

सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगो को वितरित की बैटरी चलित साइकिल

by admin

मथुरा। कलेक्ट्रेट में सांसद हेमा मालिनी ने पात्र दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली साइकिल वितरित की। दिव्यांगो को बेटरी चलित साइकिल वित्तीय वर्ष 2017-18 में 100 बेटरी चलित साइकिल वितरण करने था लेकिन 21 साईकिल के डी डेंटल कॉलेज में पात्र दिव्यांगों को वितरित किये गए जबकि 18 बेटरी चलित साइकिल शनिवार को कलेक्ट्रेट में वितरित किये जा रहे हैं। जिनमें तीन महिलाएं व पन्द्रह पुरुष है। 57 साइकिल जल्दी ही पात्र दिव्यांगो को अभी वितरित किये जाने बाकी है।

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि इन लोगों बेटरी चलित साईकिल देकर मुझे बडी ख़ुशी हो रही है। हमें ऐसे लोगों की हर सम्भव मदद करनी चाहिये। वे बृज के विकास के लिये भी कई काम करना चाहती हैं। सांसद ने बृज विकासोत्सव के बारे में बताया कि यह हमारी सरकार की पहल है कि हम गरीबों की मदद ज्यादा से ज्यादा कर सकें। यह हमारे लिए खुशी की बात होगी।

वहीं सांसद हेमा के हाथों बैटरी साईकल पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। दिव्यांग सावित्री ने बताया कि मुझे बैटरी साईकिल पाकर बहुत खुशी हो रही है। अब मैं भी स्कूल जा सकती हूं और अन्य बाहर के कार्य भी कर सकती हूं। दिव्यांग अपील कुमार ने बताया कि अब मुझे हर कार्य करने में आसानी होगी। किसी का सहारा नही लेना पड़ेगा।
इसी के साथ सभी पात्र दिव्यांगो व उनके परिवारजनो ने सांसद हेमामालिनी का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी सर्वज्ञ मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment