Home » दो बूंद की आस में, कहीं मर न जाएं प्यास में…

दो बूंद की आस में, कहीं मर न जाएं प्यास में…

by pawan sharma

आगरा। गर्मियों में पक्षियों का सरंक्षण के लिए सोमवार को यहां के प्राचीन कैलाश शिव मंदिर से इस अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद प्रत्येक घर तक इस अभियान को पहुंचाने का संकल्प भी लिया। पक्षियों का सरंक्षण करने वाली युवाओं की इस टीम ने अपने परिचितों के घरों पर दस्तक देकर पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे में पानी डालकर छतों और खिड़कियों में रखने की अपील करने के साथ ही पक्षियों को नियमित दाना पानी देने का आग्रह भी किया जा रहा है।

अभियान में जुड़े युवाओं का कहना है कि बीते वर्ष पक्षियों को सरंक्षण देने का अच्छा परिणाम देखकर उन्हें काफी सुकून मिला है। पक्षी बचाओ अभियान के बारे में जिससे भी जुड़ने को कहा जा रहा, वह इनकार नहीं कर रहा है। युवाओं की इस पहल के बाद घरों में चिड़ियों की चहल पहल बढ़ गई है। पक्के घर बन जाने के बाद आंगन व हरियाली की कमी से चिड़ियों का शोरगुल कम हो गया था।

डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि उन्होंने 3 वर्ष पहले गर्मी के दिनों में कई जगह मरी हुई चिड़िया देखकर इसका कारण तलाशा था। कई ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जब पीने का पानी की वजह का पता चला था। इसके बाद सबसे पहले पक्षियों को दाना पानी देने की शुरुआत की थी। गर्मी के मौसम में मिटटी के सकोरे से चिड़ियों का पानी पीना देख कर उन्हें काफी सुकून मिलने लगा था। इसके बाद से पक्षियों को सरंक्षण देने का अभियान को विस्तार किया गया है। लोगों से छतों और आस पास में मिटटी के बर्तन में पानी रखने की अपील का अच्छा असर होने लगा है। 

डॉ मदन मोहन शर्मा का कहना था कि पानी की कमी से इन बेजुबान पक्षियों की जान न जाने पाए। इस मुहिम में अब अनेक लोग आगे बढ़कर अपना सहयोग देने लगे हैं। पक्षियों के सरंक्षण का इस अभियान में प्राचीन कैलाश मंदिर महन्त गौरव गिरी उमाकांत सारस्वत, एडवोकेट डॉ यादवेंद्र शर्मा, दौलतराम गर्ग, आचार्य सुनील, शिवम गिरी, रवि शिशोदिया, विकास तिवारी, देवेंद्र चंदेल, विक्रम शाह, कुलकांत कुशवाह, विपिन, सूर्य प्रकाश सारस्वत, सोनू पंडित, कालू पंडित भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

अपने मित्र एवं अन्य परिचितों को फोन करके भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो से प्रेरित करने से अब सौ से अधिक युवाओं ने अपनी भागीदारी देनी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment