Home » चौराहे पर महिला-पुरुष के बीच मारपीट, मामला निकला 420 का

चौराहे पर महिला-पुरुष के बीच मारपीट, मामला निकला 420 का

by admin

आगरा। गुरुवार दोपहर फाउंड्री नगर चौकी के क्षेत्र के सैयद चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब महिला और पुरुष के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और महिला पुरुष में जमकर हाथापाई होने लगी। मारपीट देख लोगों की भीड़ जुटने लगी लेकिन कोई समझ नहीं पा रहा था कि महिला और पुरुष के बीच क्या विवाद है। चौराहे पर लड़ाई की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और महिला व पुरुष को चौकी ले आई।

मामला लोन के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। महिला राजबाला ने बताया कि मुन्नालाल निवासी इस्लामनगर ने उसके पति बॉबी और रानी सोनिया एवं विजय चौहान निवासी राजीव नगर से लोन कराने के नाम पर लगभग 90 हजार रूपए लिए थे। जब से पैसे लिए हैं तब से वह उन लोगों को गुमराह कर रहा है। अभी तक न ही लोन पूरा हुआ है ना ही पैसे वापस किए है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है।

पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह जब राजबाला सैयद वाली केनरा बैंक पर ATM से पैसे निकालने पहुंची तो मुन्ना लाल उसे वहीं मिल गया। महिला के पैसे मांगने पर मुन्ना लाल उस से हाथापाई करने लगा और उसका मोबाइल छीन लिया।

पुलिस का कहना है कि मुन्नालाल पर पहले से ही 420 के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस कई बार उसे पकड़ने के लिये घर पर जाकर दबिश दे चुकी है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली लेकिन अब पुलास मुन्नालाल के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment