Home » आगरा के एक गाँव में 12 वर्षीय लाल का कमाल, बनाया ऐसा पंखा जो बिना बिजली के चलेगा

आगरा के एक गाँव में 12 वर्षीय लाल का कमाल, बनाया ऐसा पंखा जो बिना बिजली के चलेगा

by pawan sharma

आगरा। किसी की काबिलियत क्या है और यह कब कहां और कैसे उजागर हो जाए यह किसी को नहीं पता लेकिन उसे निखारने की आवश्यकता जरूर होती है। अगर जज्बा हो तो कुछ भी मुमकिन है, जज्बे के साथ दुनिया में दिमाग से उपजी नई तकनीकी से लोगों ने इतिहास लिख दिए हैं, जिनके आज दुनिया कदम चूम रही है। ऐसा ही मामला छोटे से कस्बा में देखने को मिली जहां 12 वर्षीय किशोर ने एक कारनामा करके दिखाया। छात्र ने कबाड़ी से एकत्रित सामान से एक टेबल फैन बनाया है जिसे देख कर लोग दंग रह गए हैं।

जानकारी के अनुसार कस्बा के टीचर कॉलोनी निवासी नौबत सिंह के पुत्र रूद्र प्रताप सिंह उम्र करीब 12 वर्ष जोकि बीएमएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है, इस नाबालिग छात्र ने गर्मी के मौसम में लाइट की समस्या को देखते हुए अपना दिमाग से नया कारनामा किया। छात्र द्वारा कबाड़े से सामान जोड़कर एक टेबल फैन तैयार किया गया है। कुछ दिनों की मेहनत से नन्हे से छात्र ने बिना बिजली के चलने वाले फैन का आविष्कार कर दिया। यह फैन बैटरी से संचालित है, छात्र ने फैन में एक पुरानी बैटरी लगाकर और फैन का सामान एकत्रित कर इस नए आविष्कार को नया आयाम दिया।

इस फैन को एक बार चार्ज करने पर करीब 8 से 10 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है। विद्युत समस्या से जूझते देहात क्षेत्र में भीषण गर्मी से राहत ली जा सकती है। छात्र ने कड़ी मेहनत कर इस से करीब 15 दिनों में फैन को तैयार किया। इस कारनामे को देख कर परिजनों और मोहल्ला वासी दंग रह गए हैं।

छुट्टियों के दिनों में छात्र ने पढ़ाई के साथ एक आविष्कार कर लोगों को चौंका दिया। छात्र ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है और अपना नाम रोशन करना चाहता है।

Related Articles

Leave a Comment