आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज के सभागार में कॉलेज का वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के 167वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के जॉइंट कमिश्नर देव स्वरूप और कॉलेज के बिशप ह्वेल मौजूद रहे। दोनों मुख्य अतिथियों का कॉलेज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य ने सभी के सामने कॉलेज के गरिमापूर्ण इतिहास से सभी को रूबरू कराया। इस दौरान कॉलेज प्रचार्य ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी सभी के सामने राखी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्रो ने इस बार शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य गतविधियो में कॉलेज का नाम रोशन किया है। इन सभी छात्रों को मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के जॉइंट सेक्रेटरी देव स्वरुप ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
कॉलेज से सम्मान पाकर छात्र भी उत्साहित दिखे और एक दूसरे को बधाई भी दी।
इस दौरान उन छात्रों को विदाई भी दी गयी जिनकी शिक्षा पूरी हो गयी और कॉलेज छोड़कर जा रहे हैं।