Home » बंद पड़े कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर, वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

बंद पड़े कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर, वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

by admin
National bird peacock fell in a closed well, forest workers rescued and pulled out

आगरा। एक गांव में बंद पड़े कुएं पर बैठा पक्षी मोर कोहरे में ठंड के कारण गिर पड़ा। ग्रामीणों को जब मोर के कुएं में गिरे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर मोर को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताते चलें कि पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव भदरौली में कई वर्षों से बंद पड़े खुले कुएं के किनारे गुरुवार को सुबह एक पक्षी मोर बैठा हुआ था। घने कोहरे के कारण कड़कड़ाती ठंड में पक्षी मोर अचानक 80 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा तो पक्षी कुए के अंदर फड़फड़ा रहा था। जिस पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग कर्मियों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने रस्सी के द्वारा ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुएं में गिरे पक्षी मोर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसका इलाज कराया गया।

वन कर्मियों द्वारा सुरक्षित तरीके से पक्षी मोर को जंगल किनारे छोड़ दिया गया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सराहनीय कार्य के लिए वन कर्मियों की जमकर प्रशंसा की गई है। रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग कर्मी विमल दुबे वनरक्षक, अनिल कुमार वनरक्षक, त्रिलोकी सिंह माली के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles