580
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कैडेट्स ने रैली निकालकर देश के सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीमाएं हमारी तभी सुरक्षित है, जब तक सैनिक मुस्तैदी से बॉर्डर पर डटा हुआ है। हमें सदैव सैनिक का और अपने झंडे का सम्मान करना चाहिए।
रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग होते हुए राजा मंडी चौराहे तक पहुंची और वहां से वापस महाविद्यालय पर् समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर कैडेट्स तनिष्का माथुर, दीप्ति, नंदिनी, अमन श्रीवास्तव, देव चाहर आदि उपस्थित रहे।