Home » हूटर ने कराया बवाल ! पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थक भिड़े, वाहनों में तोड़फोड़, आधा दर्जन घायल

हूटर ने कराया बवाल ! पूर्व मंत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थक भिड़े, वाहनों में तोड़फोड़, आधा दर्जन घायल

by admin
Hooters created a ruckus! Former minister and former block chief supporters clashed, vandalized vehicles, half a dozen injured

आगरा। बाइक रैली के दौरान पूर्व मंत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख की गाड़ियों के काफिले के साथ ही उनके समर्थक आमने-सामने आ गये। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

बताते चलें कि चंबल सेंचुरी ऐरिया को मध्यप्रदेश व राजस्थान की तर्ज पर कम करने के लिये पूर्व मंत्री अरिदमन सिह द्वारा सोमवार से तीन दिवसीय जन जागरण बाइक रैली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन मंगलवार को बाइक रैली को कस्बा पिनाहट स्थित गोलस वाटिका से पूर्व मंत्री हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया जा रहा था। तभी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान के समर्थकों की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का मार्ग से गुजरना हुआ।

Hooters created a ruckus! Former minister and former block chief supporters clashed, vandalized vehicles, half a dozen injured

आरोप है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थको के काफिले की गाडियां हूटर बजा रही थी जिसका पूर्व मंत्री समर्थकों ने विरोध किया। जिसे लेकर दोनों के समर्थक आपस में टकरा गए। गाली-गलौज के साथ मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जमकर पथराव हुआ। जिसमें सुग्रीव समर्थको की आधा दर्जन से अधिक गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मारपीट पथराव के दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक रामनिवास की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाद और पथराव की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा, जहां पुलिस बल ने स्थित को संभाला। भारी संख्या में पिनाहट, बाह, फतेहाबाद सर्किल का फोर्स व एक प्लाटून पीएसी बल मौके पर तैनात कर स्थिति को काबू में किया गया। एसपी सिटी आगरा विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पूर्व मंत्री सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख के लोगों से वार्तालाप किया और उन्हें समझाकर शांत कराया है। कस्बा में तनाव पूर्ण बनी हुई थी।

Hooters created a ruckus! Former minister and former block chief supporters clashed, vandalized vehicles, half a dozen injured

इसी संदर्भ में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया पुलिस बल मोके पर तैनात है। तोडफोड करने वालो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान का कहना है कि उनके समर्थकों की गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गयी है जबकि पूर्व मंत्री के समर्थकों का आरोप है कि बाइक रैली में व्यवधान डालने के लिए यह लोग गाड़ियों को खड़ी कर हूटर बजा रहे थे। विरोध करने पर झगड़ा फसाद पर उतारू हो गए।

Related Articles