Home » CBSE Board Exam और बदले शैक्षिक पाठ्यक्रम को लेकर आगरा वनस्थली स्कूल में हुआ सेमिनार

CBSE Board Exam और बदले शैक्षिक पाठ्यक्रम को लेकर आगरा वनस्थली स्कूल में हुआ सेमिनार

by admin
Seminar held in Agra Vanasthali School regarding CBSE Board Exam and changed educational curriculum

आगरा। आज मंगलवार को आगरा वनस्थली विद्यालय में आगामी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम और 2021-22 के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कुमार पुष्कर (राइटर) के साथ आरके सिन्हा (जीएम कॉल इंडिया लिमिटेड), अनुज अग्रवाल (केबीसी विजेता), मिसेज सैंथिया मेंडोलिका (सेंटर हेड बीएमसी आगरा) अथिति मौजूद रहे।

डॉ. कुमार पुष्कर द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि बोर्ड एग्जाम छात्र छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। सभी बच्चों को इच्छा होती है की वह अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके। डॉ पुष्कर द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए पढ़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

आर के सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को मोटोवेट करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन से कभी भी हताश व निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के बहुत ही दिलचस्प किस्सों को बच्चों के साथ साझा किया। अनुज अग्रवाल जो केबीसी विजेता हैं और आगरा वनस्थली के छात्र भी रहे हैं, उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप अपने सामान्य ज्ञान की जानकारी को भी बढ़ाओ। जिससे आपको वर्तमान में क्या चल रहा है आदि जानकारी भी होनी चाहिए।

Seminar held in Agra Vanasthali School regarding CBSE Board Exam and changed educational curriculum

सिंथिया मेंडोंका ने छात्रों को जानकारी दी कि सीबीएसई द्वारा बोर्ड एग्जाम को वर्ष में दो बार कराने का निर्णय लिया गया है जो की पूर्णत: ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होगी। यदि छात्र छात्राओं को किसी ऑप्शन में संदेह होता है तो किस प्रकार अपने जवाब को सही कर सकते हैं, यह जानकारी छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई गई।

विद्यालय प्रबंधक वीके मित्तल, मनीष मित्तल द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीँ सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

सेमिनार के दौरान विद्यालय निदेशक रीना जालान, डॉ स्वाति चंद्रा, कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंघल, अरुण शर्मा, राजीव अग्रवाल, अनु, संजय कुशवाह, रोहित गोयल, आकांक्षा गुप्ता, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles