आगरा। रेलवे को अपराध मुक्त बनाने और ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों और लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए जीआरपी विशेष अभियान चलाये हुए है। इसी अभियान केे अंतर्गत जीआरपी आगरा फोर्ट ने पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा फोर्ट ललित त्यागी को सूचना मिली थी कि रावली पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर कुछ लोग जुआ खेलते हैं और वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआरपी आगरा फोर्ट ने RPF से संपर्क साध एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमार कार्यवाही को अंजाम दे 5 लोगों को हिरासत में लिया।
यह पांच शातिर बदमाश रेलवे ट्रैक पर जुए के फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने इन पांचों शातिरों से करीब 8000 रुपए नगदी, ताश के पत्ते व अन्य सामान बरामद किया है। यह पांच लोग मंटोला ढोलिखार के निवासी हैं।
आगरा फोर्ट जीआरपी के थानाध्यक्ष ललित त्यागी का कहना है कि यह पांचो शातिर रावली पुल के नीचे से गुजर आने वाली ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करते थे और रेलवे ट्रैक पर जुए की फड़ लगाते थे। इनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल जीआरपी नेे इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।