Home » जीआरपी कैन्ट ने दबोचा शातिर गैंग, आधा दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

जीआरपी कैन्ट ने दबोचा शातिर गैंग, आधा दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला एक शातिर गैंग सोमवार को जीआरपी कैन्ट के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी आगरा कैन्ट ने स्टेशन के 4/5 प्लेटफॉर्म से 6 शातिरों को पकड़ा है जिनके पास से हजारों की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किये है। एसपी रेलवे ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

एसपी रेलवे नितिन तिवारी ने बताया कि लंबे समय से यह गैंग जीआरपी के लिये सिरदर्द बना हुआ था। आगरा कैंट जीआरपी को ट्रेनों में चोरी लूट और छिनैती जैसी घटनाओं की शिकायतें मिल रही थी जिसमे इस गिरोह के शामिल होने के इनपुट भी मिले थे। इस गिरोह को पकड़ने के लिए जीआरपी और मुखबिरों को ऐक्टिव किया गया। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने इस गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3 लैपटॉप 14 मोबाइल और 6 चाकू के साथ करीब 10 हजार की नगदी भी बरामद की गयी है।

एसपी रेलवे नितिन तिवारी का कहना था कि ये शातिर किस्म के अपराधी हैं जिसमें से कई लोग पहले भी जेल जा चुके है जबकि कुछ लोगो का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।इतना ही नहीं इन लोगों के पकड़े जाने से आधा दर्जन से अधिक वारदातों को भी खुलासा हुआ है।

फ़िलहाल एसपी रेलवे ने गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेलवे पुलिस को और भी ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment