Home » आगरा जिले में 2825 तालाबों का जीर्णोद्धार कर दूर हो सकता है जलसंकट, पूर्व मंत्री ने की ये मांग

आगरा जिले में 2825 तालाबों का जीर्णोद्धार कर दूर हो सकता है जलसंकट, पूर्व मंत्री ने की ये मांग

by admin
Water crisis can be overcome by renovating 2825 ponds in Agra district, former minister made this demand

Agra. आम आदमी जल समस्या से त्रस्त है। एक ओर अत्यधिक दोहन होने के कारण बड़ी तेजी से भूजल स्तर गिरता चला जा रहा है तो दूसरी ओर तालाबों और पोखरों की हालत भी मृतप्राय हो गयी है। ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के निदान के लिए चिंतित और प्रयासरत हैं। यह कहना है पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह का।

आगरा जिले में तालाबों और पोखरों की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरिदमन सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तहसील बाह में 813, तहसील फतेहाबाद में 647, तहसील सदर में 197, तहसील खेरागढ़ में 677 और तहसील एत्मादपुर में 491 तालाब सहित पांच तहसीलों में लगभग 2825 तालाब है जिनमें कुछ पर कब्जा है तो कुछ मृतप्राय बने हुए है। इन तालाबों को अवैध कब्जा मुक्त कराने, तालाबों की खुदाई और जीर्णोद्धार की मांग मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि बरसात शुरू होने से पहले अगर तालाबों की खुदाई का काम किया जाता है तो यह अति उत्तम रहेगा। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर 14वें और 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि और मनरेगा के अंतर्गत तालाबों को मूर्त रूप दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य हेतु ग्राम वासियों, प्रधानों, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख आदि को श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, सांसद और विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों का भी इस कार्य में सहयोग लिया जाए।

जनमानस को मिलेगा पानी-

राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्धार से न केवल जनमानस को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा बल्कि बरसात में जल संचय भी हो सकेगा। साथ ही, लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा जो कोरोना काल में जीविकोपार्जन का सार्थक साधन सिद्ध होगा।

तीन साल से चल रहे प्रयास-

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि आगरा की जनता को जल समस्या से निजात दिलाने के लिए वह पिछले तीन वर्षों से अनवरत प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कब्जा मुक्त तालाबों की जानकारी जुटाई है। उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान खोदे गए तालाबों की सूची भी प्रशासन से माँगी है।

Related Articles