आगरा। जाने-माने भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा संचालित आगरा बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी का दौरा किया और भारत में भालुओं और वन्यजीव संरक्षण एवं संरक्षण केंद्र में मौजूद बचाए गए डांसिंग भालुओं की देखभाल के प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपनी बहन मालती चाहर के साथ जो कि एक प्रसिद्ध मॉडल हैं, स्लॉथ भालुओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े पुनर्वास केंद्र – आगरा बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी का दौरा किया। यह संरक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा आगरा में संचालित किया जाता है। उन्होंने संरक्षण केंद्र में मौजूद भालुओं के बारे में जाना जो कभी भारत में सदियों पुराने “डांसिंग बेयर” व्यापार का हिस्सा थे।
उन्होंने केंद्र के अंदर स्थित वाइल्डलाइफ अस्पताल का भी दौरा किया, जहां भालुओं के लिए रूट कैनाल जैसी विशेष उपचार प्रक्रियाओं को आधुनिक तरीके से किया जाता है। उन्होंने अस्पताल में मौजूद आधुनिक सुविधाएं जैसे की पोर्टेबल एक्स-रे, लेज़र थेरेपी और अल्ट्रासाउंड के बारे में भी जाना। वाइल्डलाइफ एसओएस ने पूरे भारत से 628 से अधिक ऐसे डांसिंग भालुओं को बचाया था।
क्रिकेटर ने पूरे देश में वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा किए जा रहे संरक्षण कार्यों की सराहना की। भाई बहन की जोड़ी ने पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों को जानवरों की देखभाल के प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया, जिसके साथ ही उनका दौरा एक सकारात्मक स्तर पर समाप्त हुआ। उन्होंने टीम के लिए ऑटोग्राफ पर भी हस्ताक्षर किए।
दीपक चहर ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, “यह केंद्र का दौरा करने और भालू के बारे में अधिक जानने का एक शानदार अनुभव था। वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा किया गया कार्य वास्तव में सराहनीय है। मैं यहां मौजूद पूरी टीम का शुक्रगुज़ार हूं, जो बचाए गए जानवरों की देखभाल करने में कठिन परिश्रम करती है। ”
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण, ने कहा, “दीपक चाहर जैसे क्रिकेटर का हमारे पुनर्वास केंद्र का दौरा करने से भारत में वन्यजीव संरक्षण के हमारे प्रयासों को और बढ़ावा मिलेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि खेल जगत के अन्य सदस्य भी हमारे केंद्रों का दौरा करेंगे और हमारे द्वारा किए जाने वाले वन्यजीव संरक्षण कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।”
वाइल्डलाइफ एसओएस को पूरे भारत में भालुओं के शोषण को समाप्त करने और ‘डांसिंग बेयर’ व्यापार से 600 से अधिक भालुओं को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। आगरा बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी दुनिया की सबसे बड़ी स्लॉथ बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी है, जिसमें वर्तमान में लगभग 130 भालू हैं।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9