आगरा। थाना पिनाहट के विप्रवाली गाँव में भैंस चराने गए एक किशोर पर घात लगाए हुए एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर से अपनी जान बचाने के लिए किशोर काफी समय तक इधर-उधर भागता रहा और चिल्लाने लगा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़ लगाई और किशोर को जंगली जानवर से छुड़ाया। जंगली जानवर के हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामला आगरा के पिनाहट के गाँव विप्रावली के जंगलों का है। लोगों ने बताया कि आवाज सुनकर जब उन्होंने दौड़ लगाई तो जंगली जानवर ने किशोर को दबोच रखा था और किशोर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहा था। इस दृश्य को देख सभी ने मिलकर लाठी डंडों से जानवर पर हमला बोला तब जाकर जानवर भागा। इस घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी।
इस घटना से किशोर पूरी तरह से सहम गया है। जंगली जानवर ने किशोर के चेहरे पर हमला किया है जिससे उसके चेहरे पर घाव हो गए है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भी दहशत है। क्योंकि आये दिन किसान व ग्रामीण अपने पशुओं को चराने आते हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है।