आगरा। ताजनगरी में 1 अगस्त को कोरोना के 37 नए मामले आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 1841 पहुंच गयी है। वहीं आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव 100 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है।
आज आये कोरोना के नए मामलों में शंभुकुंज कमला नगर निवासी 78 और 74 साल के बुजुर्ग दंपति पॉजिटिव हैं, इनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बैंक कॉलोनी सुभाष पार्क के सामने रहने वाले एक ही फैमिली के 52, 37 और 29 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुष्पकुंज अपार्टमेंट प्रताप नगर के रहने वाले 59 और 57 साल के पति पत्नी, ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले 59, 49 और 20 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
55 साल के पटेल नगर, 18 साल के द्वारिका पुरम गांधी आश्रम , 29 साल के अजीजपुर, 61 साल के यमुना गली फतेहाबाद, 17 और 22 साल के बहुपुरा बाह , 48 साल के नगला छबीला बरहन, 33 साल की बरौली अहीर, 21 साल के सेमरा, पंचगाई खेडा बरौली अहीर के 51 और 28 साल, 18 साल की शंकर कॉलोनी, 31 साल के अजीत नगर गेट, 29 साल की नोर्थ ईदगाह कॉलोनी, इंद्राकॉलोनी के 54 साल, न्यू ईदगाह बस स्टैंड, एमडी जैन अस्थायी जेल के 20 साल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
आज शनिवार को 15 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1458 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 283 हो गयी है। अब तक 52942 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।