Home » आगरा में कोरोना की संख्या 2300 के पार, 28 नए मामले आये, एक की मौत

आगरा में कोरोना की संख्या 2300 के पार, 28 नए मामले आये, एक की मौत

by admin

आगरा। आज 16 अगस्त को कोरोना के 28 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2318 पहुंच गयी है। वहीं आज एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव 103 की मौत हो चुकी है, वहीं आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 323 हो गयी है।

आज आए कोरोना के मामले में बल्केश्वर के 63 साल के मरीज, पार्क व्यू रेजिडेंसी नॉर्मल कंपाउंड शाहगंज से एक ही परिवार के 64 और 54 साल के मरीज, ताज नगरी फेज 2 से 32 वर्षीय मरीज, गॉग कॉलोनी से 78 वर्षीय मरीज, अमिता विहार रोड कमला नगर से 38 साल की मरीज, नेहरूनगर से 54 साल के मरीज, ताजगंज से 28 साल की मरीज, जगनेर से 80 और 65 साल के मरीज, धनौली बिचपुरी से 22 साल की मरीज, बिचपुरी की 42 साल की मरीज, घड़ी जीवनराम एत्माद्दौला से 50 साल की मरीज, बिंदु कटरा से 29 साल की मरीज, लोहा मंडी से 34 साल की मरीज, शिवाजी नगर शाहगंज से 34 साल की मरीज, बिचपुरी से 26 साल के मरीज और एत्मादपुर से 24 साल की मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज रविवार को 43 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1892 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 323 हो गयी है। अब तक 80010 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 81.62 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles