309
आगरा। शनिवार को कोरोना संक्रमित के 4 मरीज पूरी तरह हो गए। ये चारों जमाती है और इनमें एक महिला भी शामिल है। हालांकि अभी इन्हें घर नहीं भेजा गया है। कोरोना संक्रमित इन चारों के ठीक होने के बाद जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर एक होटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, जहां यह 14 दिन तक ये क्वॉरेंटाइन रहेंगे। इसके बाद उनकी दोबारा जांच की जाएगी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें पूरी तरह छुट्टी दी जाएगी। अस्पताल से जब उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा था तब सभी चिकित्सकों और स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इससे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज से कोरोना की जंग जीतकर 6 मरीज अपने घर जा चुके हैं और 7 मरीज दिल्ली में इलाज करा कर ठीक हुए हैं। आज 4 जमातियों के ठीक होने के बाद आगरा में कुल 17 मरीज को रोने से ठीक हो चुके हैं।